जमुई, जून 23 -- सोनो, निज संवाददाता। धान के बिचड़ा डालने के तैयारी को लेकर अपने खेत की ओर गये 35 वर्षीय युवक की मौत विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आकर हो गई। मृतक चुरहेत गांव निवासी नरेंद्र मिश्र के 35 वर्षीय पुत्र रामकुमार मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा (35) बताया गया।जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह रामकुमार अपने खेत में धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में निकला था। इसी दौरान बगल के खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के तार में विधुत प्रवाहित हो रही थी जिसके चपेट में आ गया। विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आते ही वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।घटना की भनक कई घंटे बाद तब लगी, जब अन्य किसान खेत की ओर पहुंचे। खेत में शव देखकर ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।इधर, सूचना ...