मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- बुढ़ाना। विद्युत कर्मियों ने तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर एक्सइएन कार्यालय के बाहर धरना दिया। एक्सईएन की कार्यालय से अनुपस्थिति के चलते रिपोर्ट दर्ज होने का मामला अधर में लटका हुआ है। एक्सईएन कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर 8 अक्टूबर से धरना दिया जा रहा है। विद्युत कर्मियों का आरोप है कि 6 अक्टूबर को रालोद कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ धरना देते हुए विद्युत अधिकारियों को बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता की और दबाब बनाकर अवैध रुप से कुरालसी मेले की बिजली सप्लाई चालू कराई। विद्युत कर्मी दोषी रालोद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे है। लेकिन तभी से एक्सईएन अजित कुमार अपने कार्यालय में नही आ रहे है। जिसके चलते रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला अधर में लटका हुआ ...