मथुरा, जून 29 -- फरह। शुक्रवार को विद्युत चेकिंग के दौरान बिरोनाकला गांव में विद्युत टीम के साथ झगड़ा करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने आदि के मामले में अवर अभियंता द्वारा तीन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत उपकेन्द्र ओल पर कार्यरत अवर अभियंता साहब सिंह द्वारा थाना फरह में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार वह शुक्रवार को ओल के समीप ग्राम बिरोनाकला में टीम के साथ राजस्व वसूली व बकाया बिलों पर संयोजन विच्छेदन का कार्य कर रहे थे। तभी गांव के शिशुपाल, भूरा व मनोज ने कुछ महिलाओं को बुलाकर सरकारी कार्य में बाधा डाली और तीनों व्यक्तियों ने गांव में न आने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अवर अभियंता द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई और तब पुलिस के साथ गांव से बाहर निकल सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...