दरभंगा, जनवरी 24 -- लहेरियासराय। दरभंगा में वर्ष 1944 से विधि स्नातक की पढ़ाई में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग दरभंगा के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से की है। दरभंगा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष को स्मार पत्र भेजकर मिथिला के ऐतिहासिक सीएम लॉ कॉलेज की अस्मिता बचाने की मांग की है। वहीं, गैर विधि डिग्रीधारी प्रभारी प्राचार्य की जगह विधि डिग्रीधारी प्रभारी प्राचार्य या प्राचार्य का पदस्थापन करने के लिए कुलाधिपति और कुलपति को संसूचित करने की भी मांग की है। स्मार पत्र में अंकित किया गया है कि आजादी से पूर्व वर्ष 1944-45 में बैचलर ऑफ लॉ कि यहां पढ़ाई शुरू हुई थी। वर्ष 1971 से सत्र 2010-11 तक लगातार एलएलबी कोर्स में 320 छात्र-छात्राओं का नामांकन और पढ़ाई होती रही। बीसीआई के मानक के अनुरू...