वाराणसी, अप्रैल 27 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के विधि संकाय में विशेष कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। 'दवाओं तक पहुंच और उत्पाद पेटेंट संरक्षण के 20 वर्ष: चुनौतियां, अनुकूलनशीलता और भविष्य की दिशा विषयक कार्यशाला में देश भर के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। थर्ड वर्ल्ड नेटवर्क के सहयोग से हुई कार्यशाला की शुरुआत संकाय प्रमुख प्रो. सीपी उपाध्याय के संबोधन से हुई। डॉ. गार्गेय तेलकपल्ली ने भारत में दवाओं तक पहुंच एवं वास्तविकताएं और चुनौतियां पर अपनी बात रखी। केएम गोपाकुमार ने उत्पाद पेटेंट के 20 वर्ष और दवाओं की अनुपलब्धता और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। प्रतिभा ने भारतीय पेटेंट अधिनियम में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया। रोशन जोसफ के विद्यार्थियों को व्यापार समझौतों में ट्रिप्स-प्लस प्रावधानों क...