बगहा, नवम्बर 10 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता।ईश्वर शांति विधि महाविद्यालय झाखरा में विधिक दिवस पर एक दिवसीय विधिक संघ के अधिवक्ताओ की सेमिनार आयोजित हुई।सेमिनार मे विधि महाविद्यालय के विधि सत्र के छात्र-छात्राओं के साथ बेतिया विधि संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने हिस्सा लिया।महाविद्यालय के निदेशक ज्ञानेन्द्र शरण ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य विधि शिक्षा के महत्व एवं उसके व्यावहारिक उपयोग पर छात्रों को जागरूक करना था।सेमिनार का उद्घाटन बेतिया विधि संघ के अध्यक्ष एगेर्न्द कुमार मिश्र,महाविद्यालय के संस्थापक सह वरिष्ठ अधिवक्ता रवि शरण,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र पाठक व प्राचार्य प्रो.शबा खानम ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव सतेर्न्द शरण,अधिवक्ता वेदप्रकाश दूबे,महाराज शुक्ल,प्रोफेसर बीएन द्विवेदी,रंजित कुमार दूबे,विनय कुमार...