लखीसराय, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार के निर्देशानुसार दिवा-गश्ती, डायल-112, ओडी ड्यूटी एवं बैंकिंग प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और ड्यूटी के प्रति उनकी जिम्मेदारी का आकलन किया गया। इस निरीक्षण अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। अधिकारियों ने गश्ती दल की गतिविधियों, पेट्रोलिंग वाहनों की स्थिति तथा डायल-112 की त्वरित कार्रवाई क्षमता की समीक्षा की। साथ ही बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थानों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था ...