लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिवा-गश्ती दल तथा डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की उपस्थिति दर्ज की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में दोपहर के समय गश्त तेज कर दी गई है। दिन के समय बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत गश्ती दल को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डायल 112 आपातकालीन सेवा के तहत तैनात वाहनों और उस पर नियुक्त कर्मियों की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया गया। सभी डायल 112 टी...