लखीसराय, अगस्त 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाने और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर दिवा-गश्ती, डायल-112 एवं ओडी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में यातायात डीएसपी अजय कुमार ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में पहुंचकर गश्ती दल एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सतर्कता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। डीएसपी ने गश्ती वाहनों, डायल-112 की सक्रियता और तैनात पुलिस बल की उपस्थिति की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। गश्ती दल समय पर गश्ती करें और हर स्थिति पर पैनी नजर रख...