छपरा, नवम्बर 12 -- वाहनों की होगी रेंडम चेकिंग छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने और मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। इस क्रम में पूरे जिले में 78 चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। वाहनों की रेंडम चेकिंग की जाएगी। शहरी क्षेत्र के इलाकों के साथ-साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र टाउन थाना क्षेत्र और भगवान बाजार थाना क्षेत्र में भी विशेष चेकिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अवैध परिवहन पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। जिला प्रशासन ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों, जिले की सीमाओं से लगने वाले स्थानों और दूसरे राज्यों से सटे इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।...