बांका, अगस्त 19 -- चान्दन (बांका), निज संवाददाता। चान्दन पुलिस ने सोमवार को विधि-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में चान्दन बाजार निवासी अरविन्द रमानी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से जमीन विवाद को लेकर अनावश्यक तनाव फैला रहा था। इस दौरान अंचलाधिकारी द्वारा उसे कई बार समझाने-बुझाने के साथ ही आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उसने कागजात उपलब्ध नहीं कराए और लगातार विवाद खड़ा करता रहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में शांति बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...