चाईबासा, मार्च 5 -- चाईबासा। होली और रमजान को लेकर मंगलवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईएएस अर्नव मिश्रा ने किया। बैठक में कहा गया है कि 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। इसी को लेकर बैठक में पानी, बिजली और विधि व्यवस्था समेत अन्य मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया है कि 14 मार्च शुक्रवार का दिन है, उस दिन शहर के सभी मस्जिदों में मुस्लिम समाज के द्वारा चुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। साथ ही साथ सभी लोग रोजा रखे रहेंगे। इसलिए किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगाएं। एसडीपीओ बाह्यमन टूडी ने कहा कि किसी ने विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती होगी। इस अवसर पर पर प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीओ सं...