धनबाद, सितम्बर 25 -- कतरास, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को भंडारीडीह स्थित सामुदायिक भवन में कतरास पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन मो. शहाबुद्दीन ने किया। डीएसपी ने विभिन्न मेला आयोजकों से सीसीटीवी कैमरा लगाने, महिलाओं के लिए शौचालय और मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती हर कोने में की जाएगी। बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराना, सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन हर कदम पर सहयोग करेगा। बैठक में कतरास थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव...