सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सीतामढ़ी। जिले में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने नौ थानेदारों का तबादला किया है। कुछ का जहां थाना बदला गया है तो कुछ को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। वहीं कुछ नए को पहली बार थाना की कमान दी गयी है। सोमवार को जारी स्थानांतरण आदेश के तहत जिले के 9 थानाध्यक्षों को हटा दिया गया और उनकी जगह नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक माह के भीतर यह तीसरा बड़ा फेरबदल है। पुअनि रूपेश कुमार को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर नानपुर थाना की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। पुअनि अभिषेक त्रिपाठी को रीगा, पुअनि चंद्रगुप्त कुमार को भुतही थाना की कमान सौंपी गई है। पुअनि संध्या रानी को बथनाहा से स्थानांतरित कर एससी-एसटी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। पुअनि सुमित...