गोपालगंज, अगस्त 11 -- शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए करें विशेष निगरानी चेकिंग प्वाइंट, टीओपी और चेक पोस्ट पर नियमित जांच के निर्देश गोपालगंज,हमारे संवाददाता। पुलिस कार्यालय के बैठक सभागार में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपी अवधेश दीक्षित ने की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि रक्षाबंधन से शुरू होकर चार माह तक चलने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें। किसी भी परिस्थिति में स्थिति बिगड़ने न दी जाए। अपराधियों पर थानाध्यक्ष स्वयं नजर रखें और कांडों का शीघ्र निष्पादन करें। उन्होंने शराबबंदी कानून के कड़ाई से पालन पर जोर देते हुए कहा कि शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए निय...