हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता महाशिव रात्रि पर निकलने वाली पारंपरिक शोभा यात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए शहर की सड़कों पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की सुरक्षा व सहायता के लिए जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है। बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर से लेकर शहर शोभा यात्रा मार्ग के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर शोभायात्रा पर नजर रखने के लिए सड़क किनारे सभी ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस जवान को तैनात कर वीडियो कैमरा व ड्रोन से नजर रखने का निर्देश दिया गया है। 28 जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 20 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प...