सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सघन निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में अंचलाधिकारी अनुपम कुमार एवं राजस्व अधिकारी ज्योति कुमारी कन्हौली एवं भुतही थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने पंडालों में स्थापित विद्युत उपकरण, अग्निशमन यंत्र, भीड़-प्रबंधन तथा आपातकालीन मार्ग की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि पूजा-अर्चना के समय किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी...