लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने एवं त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात दिवा-गश्ती दल और डायल-112 वाहनों का वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती वाहनों की उपस्थिति, तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में तत्परता, वाहन की स्थिति, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, वायरलेस सेट की कार्यशीलता एवं लॉगबुक का संधारण आदि का गहन अवलोकन किया गया। साथ ही, पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के क्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि डायल-112 पर आने वाली सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जाए तथा अपराध की ...