पलामू, मार्च 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सर्किट हाउस में बुधवार को अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें मौजूद पलामू एवं सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बेहतर विधि-व्यवस्था के लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प जताया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आसन्न होली व ईद पर्व सहित बिहार विधान सभा एवं झारखंड में संभावित नगर निकाय चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी व आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान परस्पर समन्वय के साथ आग्नेयास्त्र आदि प्रतिबंधित सामग्री/वस्तुओं की आवाजाही, नक्सली गतिविधि, ओवरलोड एवं बिना चालान बालू, पत्थर एवं अन्य खनिजों का परिवहन, नक्सली गतिविधियों आदि की रोकथाम को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। दोनों ही जिलो...