गढ़वा, अप्रैल 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ अपने यहां कॉफी पर अनौपचारिक संवाद किया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित 'कॉफी विद एसडीएम' में पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। उनके आमंत्रण पर गढ़वा सदर, डंडा, मझिआंव, मेराल सहित अन्य प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया ने इस संवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। एक घंटे के अनौपचारिक संवाद में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को सुना गया। साथ ही उनसे सकारात्मक सुझाव भी लिये गए। विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए जन प्रतिनिधियों ने क...