पटना, मई 26 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार विधि-व्यवस्था के मसले पर गंभीर नहीं है। सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि राजद के बक्सर जिले के मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तेजस्वी ने संबंधित जिले के आरक्षी अधीक्षक से मोबाइल पर बातचीत भी की। तेजस्वी ने कहा कि बक्सर में दो दिनों में गोली मारकर सात व्यक्तियों की हत्या की गई है लेकिन सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। बिहार में विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ऐसा लग रहा है मानों सरकार इस मसले पर गंभीर नहीं है। अपराधी दिनदहाड़े जहां मर्जी गोली चला दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में पुलिस ने आधी रात घर में घुस कर नि...