रांची, अगस्त 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में विधि व्यवस्था की अब हर माह उपायुक्त समीक्षा करेंगे। इसके लिए हर माह ऑनलाइन बैठक की जाएगी। बैठक में विधि व्यवस्था बनाए रखने और इसकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने यह जानकारी दी। समाहरणालय में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने के निर्देश दिये। समाहरणालय के आसपास के क्षेत्र से पूरी तरह अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। डीबीटी से करें भुगतान प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों एवं आश्रितों को मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता को स्पष्ट किया कि अंचल स्तर पर भुगतान की जगह यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑ...