पीलीभीत, मार्च 20 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वाइल्डलाइफ लॉ एनफोर्समेंट वर्कशाप के अंतर्गत विधिक जानकारियां दी गई। इसमें बताया गया कि सामूहिक अपराध या अन्य तरीके के अपराध को रिपोर्ट में किस तरह से दाखिल किए जाने से पैरवी मजबूत हो जाती है। मुस्तफाबाद विश्राम भवन में वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के विशेषज्ञों ने यहां वन कर्मियों व रेंजर आदि को बताया कि हम लगातार मानीटरिंग करते हैं। पर कई बार रिपोर्ट तैयार करने रहने वाली कमियों पर ध्यान नहीं देते। विधिक रूप से एक एक बिंदु को कसावट के साथ लिया जाना चाहिए। घुम्मकड़ी जन जातियो वावरिया व वहेलिया समुदाय के द्वारा होने वाले संघटित अपराध के बारे में बताया गया। टीटो जोसफ ने बताया कि रेलवे स्टेशन या आने जाने के साधनों वाले स्थानों पर अतिरिक्त पैनी नजर कई बार कामयाबी दिलाती है। मप...