प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) ने अपने वाद-विवाद एवं विमर्श क्लब के माध्यम से पहली बार अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। 'संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने में विफल रहा है विषय पर हुई प्रतियोगिता में भारत और विदेश की कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय शिमला की वान्या शर्मा और अक्षता शर्मा विजेता रहीं जिन्हें ट्रॉफी और 50 हजार रुपये की नकद राशि मिली। उपविजेता ट्रॉफी व 20 हजार रुपये का पुरस्कार इंदौर के जीएनएलसी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की टीम को मिला। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, नई दिल्ली की श्रानया सहगल को दिया गया। नेपाल की ...