लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को कुल 21 पदक, 309 उपाधियां विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी। दो नवंबर को होने वाले दीक्षांत में इस बार अनेक कोर्सों के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों के साथ विशेष स्मृति पदक दिए जाएंगे। विशेष पदकों में कराधान विधि (टैक्सेशन लॉ), आपराधिक विधि (क्रिमिनल लॉ), संवैधानिक विधि (कंस्टीट्यूशन लॉ) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ मूटिंग प्रदर्शन, प्रतियोगी परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन शामिल हैं। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष सिंह ने दी। दर्शिका और अभ्युदय ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन इस वर्ष बीएएलएलबी की दर्शिका पांडेय और बीएएलएलबी ऑनर्स के अभ्युदय ...