प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परास्नातक (क्लैट पीजी) काउंसिलिंग के तहत एक वर्षीय एलएलएम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दस सीटों के सापेक्ष पहली बार एलएलएम इन पब्लिक लॉ में दाखिला होगा। प्रथम चरण की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों की पहली अलॉटमेंट सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थी 20 जून तक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। दूसरी अलॉटमेंट सूची 24 जून को जारी होगी। 30 जून तक फीस जमा कर सकेंगे। एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम 24 क्रेडिट का होगा। इसमें तीन क्रेडिट का शोध (डिसर्टेशन) अनिवार्य रूप से करना होगा। जरूरत पढ़ने पर डिसर्टेशन पांच क्रेडिट का किया जा सकता है। तीन-तीन क्रेडिट का तीन विषयों की पढ़ाई प्रथम सेमेस्टर में करनी होग...