गोड्डा, जुलाई 3 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि सादर प्रखण्ड अंतर्गत कनभारा गांव मे आद्रा नक्षत्र में आयोजित होने 15 दिवसीय नाग पूजा पूरे विधि विधान से आयोजित की जा रही है। गुरुवार को पूरे विशेष पूजा की गई। हर रोज मंदिर में हो रहे मंत्रोच्चार से आस पास का इलाका भक्ति मय हो गया है। यह मंदिर आस पास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। ग्रामीण बताते हैं कि लगभग 100 वर्षों से इस गांव में पूजा का आयोजन हो रहा है। मंदिर में नाग देवता की पूजा करने के लिए आस के गांव के ग्रामीण के अलावा गोड्डा मुख्यालय और दूर दराज से भी लोग पहुंच रहे हैं। 6 जुलाई को खीर का भोग लगाया जाएगा और 7 जुलाई को लोग नाग देवता को डलिया अर्पित कर नीर ग्रहण करते हैं। इन दोनों दिन गांव में भव्य मेला लगता है। इस बार पूजा समिति द्वारा मेले के आयोजन की तैयारी पहले से की जा रही है। गांव छोटा...