गढ़वा, अक्टूबर 1 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पूजा पांडालों में अष्टमी तिथि को मां की महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना बहुत विधि विधान से संपन्न हुआ। दोपहर शुभ मुहूर्त में प्रखंड के सभी पूजा पांडालों में दीपदान किया गया। उसमें बड़ी संख्या में बिना अन्न जल ग्रहण किए महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। प्रखंड के कुछ भागों में दोपहर में तेज बारिश होने से दीपदान कार्यक्रम में व्यवधान हुआ। दीपदान पंडाल के बाहर खुले में नहीं हो सका। दीपदान पंडाल के अंदर किया गया। कांडी के महावीर राम जानकी मंदिर में पुजारी दीप नारायण पांडेय व दुर्गापूजा समिति अधौरा के पूजा पंडाल में पुजारी नीतीश पाठक ने पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के साथ दीपदान संपन्न कराए। कांडी के महावीर राम जानकी पूजा पंडाल व देवी मंदिर पूजा पंडाल में महाभंडारे का आयोजन किया गया। शाम को खीर बनाकर मां क...