गंगापार, सितम्बर 17 -- इफको संयंत्र के केन्द्रीय कार्यशाला में बुधवार को विश्वकर्मा भगवान की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की गई। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया एवं मुख्य यजमान जेपी सिंह ने सर्वप्रथम गणपति एवं विश्वकर्मा भगवान की पूजा, हवन एवं आरती किया। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला वास्तुकार माना जाता है और उन्हें देवशिल्पी, आदि शिल्पी नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर इफको संयंत्र के सभी विभागों व नैनो संयंत्र में मशीनों की पूजा की गई। इस बार आपरेशन सिंदूर पर बने विशाल बैनर विशेष आकर्षक का केन्द्र रहा। इस दौरान कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य, महाप्रबंधक संजय भंडारी, पीके सिंह, डॉ अनीता मिश्र, पीके पटेल, रत्नेश कुमार, अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एसके सिंह, एके गुप्ता, पीके वर्मा, डॉ सत्य प्रकाश, आरपी यादव, पीके त्रिपाठ...