रामपुर, सितम्बर 20 -- शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर परंपरागत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर के प्रमुख रामलीला मैदान को रंग-बिरंगे झंडों, विद्युत सजावट और धार्मिक झाकियों से भव्य रूप से सजाया गया था। शुक्रवार को नगर स्थित रामलीला मैदान में 78 वा भव्य रामलीला मंचन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और गणेश वंदना के साथ हुई।शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख,ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार,गन्ना समिति चेयरमैन रजनीश पटेल,समाजसेवी वरिष्ठ अतिथि अभिषेक अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता के साथ समिति के पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलन कर रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात कलाकारों द्वारा 'नारद मोह प्रसंग का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।रामलीला कमेटी के अध्यक्...