साहिबगंज, नवम्बर 18 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गुनिहारि पंचायत के तहत बेगमपुरा में सोमवार को विधि विधान के साथ धूमधाम से मां झमझमियां काली की शीला पट को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया गया। पुरोहित सपन अवस्थी, जनार्दन उपाध्याय, सुभाष पांडे , संजीव पांडेआदि के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार हवन पूजा के साथ मंदिर को भक्तों के लिए खोला गया । श्रद्धालू अब नियमित रूप से वहां पूजा अर्चना कर सकेंगे। कमेटी के सचिव विष्णु चौधरी ने बताया कि करीब दो साल पहले झमझमियां काली मंदिर को फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर तोड़ दिया गया था। मंदिर टूटने के बाद कमेटी के सदस्यों ने सड़क के दूसरी ओर खाली जगह पर अस्थाई रूप से टिन का शेड बनाकर मां काली के शीलापट को पूजा अर्चना के लिए स्थापित किया था। इसी क्रम में मंदिर कमेटी की ओर से लोगों के सहयोग से भव्य व आकर्ष...