देवरिया, सितम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका के जलकर परिसर, नलकूप विभाग, जलनिगम, राजकीय आईटीआई सहित मोटर वाहन व अन्य प्रतिष्ठानों पर विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात हवन व प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय व निर्माण खंड में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान निर्माण खंड में सहायक अभियंता एके सिंह द्वारा पूजन अर्चन कराया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अनिल कुमार जाटव, सहायक अभियंता अंकित वर्मा, आरके शुक्ला, अवर अभियंता अनूप कुमार सिंह, आलोक पांडे, आरके वर्मा, मोहन वर्मा, अजय मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, बृज किशोर द्विवेदी, जितेंद्र ...