चंदौली, सितम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में सोमवार आज से पितृपक्ष का शुभारंभ होगा। इसमें विधि-विधान से जल तर्पण करने पर पित्तरों का आशीर्वाद के साथ ही घर में खुशहाली रहती है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि 7 सितंबर की देर रात 01 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी। ऐसे में रविवार की रात से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है। इसकी समाप्ति पितृ अमावस्या 21 सितंबर को होगी। पुरोहित संतोष तिवारी ने बताया कि मान्यता के मुताबिक पितृ तर्पण विधि में दक्षिण दिशा की ओर मुख कर बैठते हैं और कुशा (घास) से बने आसन पर शुद्ध जल, काले तिल और दूध को मिलाकर जल अर्पित करते हैं। यह पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया जाता है। इसमें पितरों के नाम, गोत्र का स्मरण करते हुए तस्मै स्वधा नमः (पुरुषों के लिए) या तस्यै स्वधा नमः (महिलाओं के लिए) मंत्र ...