बागपत, मई 3 -- शहर के बिनौली रोड पर शिव मंदिर में भगवान शिव व हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पुनस्र्थापना की गई। जिसमें पुरोहित कुंदन भारद्वाज की निर्देशन में पूजन किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने आहुति देकर उत्साह दिखाया। शुक्रवार को शिव सेवा ट्रस्ट द्वारा शिव चौक मंदिर की पुनस्र्थापना की गई। पुनस्र्थापना की गई। जिसमें भगवान शिव और हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रालोद नेता अश्वनी तोमर, पूर्व चेयरमेन डीआर दुष्यंत तोमर, कोतवाल मनोज कुमार चाहल मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर परिसर की फूलमालाओं के साथ-साथ साज सज्जा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विशिष्ट सेवा ट्रस्ट के रामकुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, अध्यक्...