हाथरस, सितम्बर 18 -- हाथरस। विश्वकर्मा जयंती बुधवार को जिले में हर्षोल्लास से मनाई गई। फैक्ट्रियों में मशीनों की, खराद व लोहे की दुकानों, उद्योगों व विभिन्न विभागों की कार्यशालाओं में उपकरण व मशीनों की पूजा हुई। सुख व समृद्धि की कामना करते हुए घरों व कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। जिले के सभी बिजलीघरों व रोडवेज वर्कशॉप सहित कई स्थानों पर पूजा के साथ प्रसादी का आयोजन किया गया। आगरा रोड स्थित रोडवेज की कार्यशाला में बुधवार को विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच एआरम प्रदीप यादव की मौजूदगी में हवन कर मशीनों व उपकरणों की पूजा की गई। इसके लिए कार्यशाला में सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इसके अलावा औद्योगिक आस्थान, ओढ़पुरा बिजलीघर, वाटरवर्क्स, नवीपुर बिजलीघर, गिजरौली आदि सभी जिले के ...