बलरामपुर, फरवरी 3 -- भोर पहर से ही मंदिरों पर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़, बच्चों के कराए गए मुंडन संस्कार बसंत पंचमी रविवार रात से ही दूर दराज से मंुडन संस्कार कराने वाले लोगों के आने का सिलसिला रहा शुरू सूर्यकुड में स्नान कर मां पाटेश्वरी सहित काल भैरव का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पूरी की मनौती बलरामपुर, संवाददाता। जिले में बसंत पंचमी का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। भोर से ही स्थानीय मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर ने बसंत पंचमी के अवसर पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। रविवार रात से ही दूर दराज से मंुडन संस्कार कराने वाले लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने परंपरागत तरीके से यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कार कराए। वहीं शक्तिपीठ देवीपाटन में स्थित सूर्यकुड में स्नान कर मां पाटेश्वर...