बागपत, सितम्बर 27 -- नगर के अतिथि भवन में नयन सागर महाराज के सानिध्य में श्री 1008 ऋषभदेव चैत्य में अस्थाई वेदिका शिलान्यास किया गया। प्रतिष्ठाचार्य डॉ अशोक शास्त्री के निर्देशन में विधि विधान से संपन्न कराए गए शिलान्यास समारोह में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जैन मुनि के सानिध्य में राकेश कुमार जैन, काके भाई, रजत जैन द्वारा शिलान्यास किया गया। अस्थाई वेदी शिलान्यास समारोह में मुख्य वेदी प्रदाता बनने का सौभाग्य राजेश जैन, राज बहादुर जैन को मिला। परिसर में समारोह जैसा माहौल रहा। महिलाएं पुरुष बच्चे अतिथि भवन परिसर में सुबह से ही एकत्र हो गए। रविवार को मुनि नयन सागर का 39 वां वैराग्य दिवस अतिथि भवन में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। वही प्रवचन करते हुए जैन मुनि ने कहा कि भगवान की भक्ति के लिए खुद को चुने दूसरे को नहीं। शिला रखने का अव...