दुमका, सितम्बर 18 -- दलाही, प्रतिनिधि मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नाग मंदिरों में बुधवार को विधिविधान से संपन्न हुआ बाबा नाग पूजा। गुमरो पंचायत के जेरूवा व मसानजोर पंचायत के सिंगटूटा गांव के मुहाने अवस्थित बाबा नाग का पूजा फूल,बेलपत्र, सिंदुर, दूध, दही,खीर आदि अर्पित कर विधिविधान से किया गया। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान नवल किशोर मंडल बताय की नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित वार्षिक बाबा नाग पूजा की जानकारी पूर्व में ही आस पड़ोस के गांवों में दे दिया गया था। जहां से काफी सांख्य में श्रद्धालु दूध,दही,चीनी,अगरवत्ती, फल,फूल आदि चढ़ावा लाकर बाबा को अर्पित किया। तत्पश्चात मुख्य पुजारी भागवत भंडारी ने पंडित कुंजबिहारी झा के वैदिक मंत्रोउचारण के साथ मुख्य प्रसाद खीर,फल,फूल आदि अर्पित कर बाबा नाग का विधिवत पूजन किया और ग्राम व क्षेत्र वासियो...