मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- चरथावल क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा सिद्ध पीठ मंदिर में भैरव अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। आचार्य पंडित सरवन शर्मा के द्वारा विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कराई गई। सर्वप्रथम गणेश पूजन करते हुए बेदी पूजन, 64 योगिनी पूजन, शनि देव जी का अभिषेक, मां शाकुंभरी देवी की पूजा, भगवान शंकर का रुद्राभिषेक में पूजा की गई। इसके बाद रात्रि में श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा जी का पूजन विधि विधान के अनुसार किया गया। श्री काल भैरव जी के पूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसके बाद श्री महाकाल की विशाल आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। भैरव अष्टमी में महोत्सव में 24 घंटे भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ठाकुर नकली सिंह, ठाकुर रामकुमार सिंह पुंडीर, अमित पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, हरपाल सिं...