हरिद्वार, मई 19 -- श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पंजाब के ब्रह्मलीन महंत अमृत मुनि महाराज की अस्थियां सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कनखल सती घाट पर गंगा में विसर्जित की गयी। महंत अमृत मुनि का पिछले दिनों निधन हो गया था। पंजाब से उनका अस्थि कलश हरिद्वार लाया गया। राजघाट कनखल के श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में अखाड़े के संतों महंतों ने ब्रह्मलीन महंत अमृत मुनि को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखाड़े के मुखिया महंत रामनौमी दास ने कहा कि ब्रह्मलीन अमृत मुनि महाराज त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। अखाड़े को आगे बढ़ाने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके ब्रह्मलीन होने से अखाड़े को अपूर्णीय क्षति हुई है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अमृत मुनि महाराज ने आजीवन संत परंपरांओं का पालन कर श्रद्धालु भक्तों का मा...