प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के तहत वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक शास्त्र क्षेत्र/प्रक्षेत्र) के छह पदों का परिणाम दो साल बाद शुक्रवार को घोषित कर दिया। 14 जून 2023 को विज्ञापित पदों के लिए 18 दिसंबर को आयोजित साक्षात्कार में 14 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। उप सचिव डीपी पाल के अनुसार साक्षात्कार के बाद संदीप सिंह, ललित कुमार, श्रवण कुमार, अभिषेक कुमार, अतुल कुमार और ज्योत्सना सिंह के नाम की संस्तुति की गई। यह परिणाम हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्ण के अधीन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...