पटना, अक्टूबर 5 -- बिहार पुलिस की विधि-विज्ञान प्रयोगशालाओं में सहायक निदेशक (राजपत्रित) और वरीय वैज्ञानिक सहायक (अराजपत्रित) के 189 पदों पर संविदा पर बहाली होगी। इसके लिए अपराध अनुसंधान विभाग के डीआईजी सह अध्यक्ष नियोजन बोर्ड के स्तर से विज्ञापन जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सहायक निदेशक के 89 और वरीय वैज्ञानिक सहायक के रिक्त पड़े 100 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इन पदों के लिए छह अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। इन पदों पर चयन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। सहायक निदेशक और वरीय वैज्ञानिक सहायक की बहाली रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान और मनोविज्ञान प्रभाग में अलग-अलग पदों पर होगी। इन अलग-अलग पदों के लिए ...