अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़ । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पांचवे सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिए जाने के संबंध में विधि के विद्यार्थियों के साथ मिलकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री खुशी सिंह ने कहा कि हजारों विद्यार्थियों का भविष्य विश्वविद्यालय के निर्णय से अंधकार में धकेला जा रहा है। उसका विरोध विद्यार्थी परिषद करती है। यदि 24 घंटे के अंदर विधि के विद्यार्थियों को न्याय नहीं मिलता है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, महानगर संयोजक दुष्यंत, प्रियांशु, नाजिया, पंकज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...