मुरादाबाद, फरवरी 25 -- मां पीतांबरा ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के प्रमुख आचार्य ओम शास्त्री ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म विशेष महत्व है, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था जो मनुष्य इस दुर्लभ व्रत को विधि द्वारा करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं। महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ प्रातः 11 बजे से होगा। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव ने वैराग्य का त्याग कर वैवाहिक जीवन को अपनाया था, इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महाशिवरात्रि पर सुहागन स्त्रियां श्रृंगार का समान अर्पित करने से उनकी सौभाग्य की रक्षा होती है। महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान...