खगडि़या, मई 17 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने एक विधि निषेध बालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव के निकट पीडब्ल्यूडी सड़क में बने पुल के निकट था। उस स्थल पर जैसे ही पुलिस का वाहन पहुंचा, गिरफ्तार बालक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे कि पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी स्मैकर है एवं उससे आवश्यक पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार बालक सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...