मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा। राष्ट्रीय विधि दिवस पर वृंदावन बाल विकास परिषद ने मोहन वाटिका पर सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें अधिवक्ताओं ने आम जनमानस को भारतीय संविधान में उन्हें प्रदत्त मौलिक अधिकारों और कानून की जानकारी दी। अध्यक्षता करते परिषद के चेयरमैन नवीन चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान में आम आदमी की सुरक्षा के लिए कानून बने हुए हैं, लेकिन अपने मौलिक अधिकारों और कानून की सही जानकारी न होने के कारण लोग उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। मुख्य अतिथि गेलमसन हेल्थ केयर के एमडी आकाश शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं का दायित्व और नैतिक कर्तव्य बनता है कि समाज में अन्याय के शिकार लोगों को कानून की मदद से न्याय दिलाते हुए सुरक्षा का एहसास कराएं। विशिष्ट अतिथि अजय गौतम ने कहा कि विश्व की सबसे बड़े लोकतंत्र का रक्षक भारतीय संविधान है। इससे पूर्व राष्ट्रीय...