नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय ने नगला चरनदास गांव में शुक्रवार को कम्युनिटी कनेक्ट विजिट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधि विद्यार्थियों ने ग्रामीण समुदाय से संवाद स्थापित कर प्रश्नावली आधारित सर्वेक्षण किया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और विधिक वास्तविकताओं को समझना था। विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना, उनकी चुनौतियों को दर्ज किया तथा उनसे जुड़े कानूनी एवं सामाजिक पहलुओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...