गया, सितम्बर 13 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) एवं लीगल एड क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में 'अनब्लॉकिंग रिसर्च ऑपर्चुनिटीज फॉर इंक्लूसिव एंड सस्टनेबल डेवलपमेंट'' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर के कुलपति प्रो. के. पी. यादव ने सतत विकास के लिए शोध की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विधि छात्रों के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि उन्हें स्वतंत्र चिंतन विकसित कर न्याय एवं समाज के हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने शोध के व्यावहारिक तरीकों पर मार्गदर्शन दिया और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनके संदेहों का समाधान किया। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात प्रो.अशोक कुमार, डीन एवं विभागाध्...