अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को विधि के पंचम सेमेस्टर में प्रवेश न देने पर छात्रों में भारी रोष है। छात्रों के प्रदर्शन के बाद विवि में कमेटी गठित कर दी है। कमेटी ही छात्रों के प्रवेश पर फैसला लेगी। सोमवार को धर्मसमाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, विवेकानंद कालेज आफ ला व कैंपस के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे थे। छात्रों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिया था। जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो उठे। उन्होंने गेट को तोड़ दिया। प्रदर्शन को उग्र देखते हुए स्थानीय पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। छात्रों का शांत कराया। कुलपति ओर परीक्षा कंट्रोलर ने छात्रों से वार्ता की। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र ने बताया कि क...