मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। केरल के कोच्चि में खेली जा रही राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप के तीसरे दिन भी मेरठ की झोली में स्वर्ण पदक आया। शाटपुट में राष्ट्रीय खिलाड़ी मेरठ की विधि चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 16.10 मीटर की थ्रो की। दूसरे स्थान पर दिल्ली की सृष्टि विज रही। उन्होंने कुल 16.06 मीटर की थ्रो की। तीसरे स्थान पर हरियाणा की शिक्षा रहीं। उन्होंने 16.05 मीटर थ्रो किया। विधि चौधरी मेरठ में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कोच रोबिन से प्रशिक्षण ले रही हैं। विधि ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में कार्यरत हैं। मूलरूप से रोहटा ब्लाक के हसनपुर रजापुर गांव निवासी विधि ने अपने छह प्रयास के पहले ही प्रयास में 15.35 मीटर की दूरी तय की। दूसरे प्रयास में 15.56 दूरी तक गोला फेंका। तीसरे प्रयास में 16.00 मीटर दूरी तय करने में कामयाब रही...